Follow Us

लायंस क्लब राबर्ट्सगंज का 50 वां पदग्रहण समारोह संपन्न

सोनभद्र समाचार ब्युरो चिफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज का 50 वां पदग्रहण समारोह संपन्न। मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, उप मंडलाध्यक्ष प्रथम अर्पणधर दुबे, उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय उदय चंदानी, एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी राजेश मेहरा, कैबिनेट पीआरओ चंदन खन्ना, पदारोहण अधिकारी पीडीजी वीरेंद्र गोयल,इंडक्शन ऑफिसर पीडीजी निधि कुमार, की नोट स्पीकर पीडीजी हरीश अग्रवाल, एसोसिएट कैबिनेट सेक्रेटरी किशोरी सिंह, रीजन चेयरपर्सन दया सिंह, जोन चेयरपर्सन जगमिंदर सेन अग्रवाल, मंच को सुशोभित कर रहे थे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं चार्टर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने अध्यक्ष राधिका सिंह को गैं-गावल देकर कार्यभार सौंपा। मंडलाध्यक्ष बलवीर सिंह बग्गा ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लायनिज़्म का स्लोगन ‘विन‌ हर्ट थ्रू सर्विस’ लायंस क्लब राबर्ट्सगंज चरितार्थ कर रहा है जैसे परमानेंट प्रोजेक्ट के रूप में लायंस क्लब कई सेवा कार्य कर रहा है जिसमें प्रमुख रूप से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कई वर्षों से लगातार प्रत्येक माह की 26 तारीख को करता रहा है, जिसमें लगभग 8000 मरीजों को आज तक निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जा चुका है, साथ में टीबी रोगियों को पुष्टाहार का वितरण तथा ब्लड डोनेशन भी निरंतर किया जा रहा है, और भी अनेक सेवा कार्य करने में लायंस क्लब राबर्ट्सगंज अग्रणी है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधिका सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी सदस्यों के सहयोग से मंडल में कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य करूंगी। लायंस क्लब रावर्ट्सगंज में 5 नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण किया ।अध्यक्ष राधिका सिंह,सचिव कल्पना केसरी, कोषाध्यक्ष परमजीत कौर व उनकी टीम ने पदारोहण अधिकारी द्वारा पद का शपथ लिया । संचालन कर रहे विमल अग्रवाल,किशोरी सिंह,दया सिंह अमित जैसवाल, एवं कार्यक्रम संयोजक पवन जैन ,को-संयोजक जयकुमार केशरी ने बहुत सुंदर तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Leave a Comment