राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी: लगभग 2 साल पूर्व कटनी की समाजसेवी संस्थाओं एवं जनता की माँग पर राज्य सभा सदस्य विवेक तनखा द्वारा सांसद निधि से 27,50,000 की लागत से प्लाज़्मा मशीन स्वीकृत कर ज़िला अस्पताल कटनी को दिनांक 11 दिसंबर 2022 को सौपी थी,लगभग दो साल पूरे हो जाने के बाद भी ज़िला अस्पताल प्रबंधन से ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्र एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुखों ने मशीन को आम जन हेतु प्रारभ करने की बात कही पर ज़िला अस्पताल के आला अधिकारियों द्वारा दिल्ली से होने वाली लाइसेंसिंग प्रक्रिया ना पूरी होने की बात कही,जिससे आम जनता को थैलीसीमिया एवं अन्य रक्त संबंधी बीमारियों के लिए जबलपुर की दौड़ लगानी पड़ती है,जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा केंद्रीय स्वस्थ मंत्री जेपी नाड्डा को पत्र लिखकर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी है,साथ ही मप्र के मुख्यमंत्री,स्वास्थ मंत्री,छेत्रीय सांसद,छेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर कटनी को भी मामले पर संज्ञान लेने हेतु पत्र प्रेषित किया है एवं त्वरित लाइसेंसिंग प्रक्रिया पूरी कर कटनी ज़िला अस्पताल में श्री तनखा द्वारा स्वीकृत प्लाज़्मा अफ्रेसिस मशीन प्रारंभ कराने की माँग की है।अंशु ने बताया कि जनहित में जल्द कार्यवाही ना होने पर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ ज़िला अस्पताल प्रांगण में प्रदर्शन किया जायेगा।