रिपोर्ट मिथिलेश कुमार सौर बाजार, सहरसा
सौर बाजार:- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीआई(एम) का 13वां अंचल सम्मेलन प्राथमिक विद्यालय कवैला में 22-09-2024 देर रात तक सम्मेलन की प्रक्रिया चलीं सबसे पहले कामरेड जिला मंत्री रणधीर यादव के द्वारा लाल झंडोत्तोलन किया गया छोटी कुमारी,निधी कुमारी के द्वारा लेनिन के वरदान हमारा प्यारा लाल निशान गीत गाया गया जिसके बाद माकपा राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के तैलीय चित्र पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता के द्रारा माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसके बाद खुला अधिवेशन का अध्यक्षा कामरेड व्यास प्रसाद यादव ने किया सभा को संबोधित करते माकपा जिला मंत्री सह पूर्व मुखिया रणधीर यादव ने डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना कहा पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल हैं पुलिसिया दमन का माहौल बना दिया है सरकारी कोई कार्यालयों में बिना रिश्वत का काम नहीं करते हैं दाखिल खारिज और सर्व के नाम पर लोगों को लुटा जा रहा है दुसरी तरफ सरकारी संस्थाओं को अपने मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के हाथ कौड़ी के भाव में सौंप रहे हैं विभिन्न संस्थाओं में लगे लोगों का नाम छंटनी जारी है सरकार के किसान विरोधी जनविरोधी नीतियों के चलते लोग आत्महत्याएं में वृद्धि हों गई हैं भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार पूंजीपतियों से चंदा लो और फिर धंधा दो के पार्टी बन गई हैं ऐसे निकम्मी सरकार के खिलाफ बड़ी आन्दोलन का संखनाद किया डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा सरकार गरीबों को शिक्षा से वंचित करना चाहते हैं ताकि अंध विश्वास छुआ छूत और तेजी से बढ़ सकें दो रोटी कम खाओं लेकिन अपने बच्चों को जरूर बढ़ाओं अंग्रेजों ने कभी कांपी कलम दुध दही पर टेक्स नहीं लगाया लेकिन वर्तमान सरकार सभी मर्यादा को पार कर दिया है माकपा नेता कामरेड मिथिलेश कुमार सिंह ने भाजपा सरकार आरएसएस के ऐजेंडा को लागू करना चाहते हैं जाती धर्म के नाम पर नफरत की बीज बो रहें देश को बचाना है तो भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार को गद्दी से बाहर रखना होगा। सभा समापन के बाद विधिवत उद्घाटन भाषण जिला मंत्री रणधीर यादव ने किया प्रतिनिधि सत्र का अध्यक्ष व्यास प्रसाद यादव ने विधिवत काज क्रम सुरू किया अंचल मंत्री रमेश यादव के द्वारा पूर्व कामों का रिपोर्ट पेश किया जिसमें 11 साथी पूर्व कामों के रिपोर्ट पर बहस में भाग लिया जिसके बाद नई 19 सदस्यीय अंचल कमिटी का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से पुनः कामरेड रमेश यादव माकपा सौर बाजार अंचल मंत्री बनें समापन भाषण माकपा नेता कामरेड मिथिलेश कुमार सिंह , शिवशंकर शर्मा, बद्रीनारायण मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। नई अंचल कमिटी सदस्य कुलानन्द कुमार,केशव कुमार,विघानंद यादव,पवन सादा, बलराम यादव, जालों रजक,कामोखियां यादव, बद्री राम,माला देवी, दयानंद यादव, राम बहादुर भगत, धनेश्वर सादा, सुधीर शर्मा, आदि।
कुलानन्द कुमार