Follow Us

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के लोगों ने अर्धनग्न होकर तालाब में किया जल सत्याग्रह आंदोलन जतारा

लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

जतारा तालाब का जल भराव न होने से किसानों के साथ अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के लोगों ने अर्धनग्न होकर तालाब में किया जल सत्याग्रह आंदोलन
जतारा

एंकर —————————
टीकमगढ़ जिले के जतारा नगर में स्थित मदन सागर तालाब में पिछले कई वर्षों से जल भराव ना होने से एवं गंदा पानी तथा कूड़ा कचरा तालाब में होने से सफाई आदि न होने पर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रांतीय प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित के साथ क्षेत्र एवं नगर के किसानों ने मिल कर अर्धनग्न होकर तालाब में सत्याग्रह आंदोलन किया
बता दें कि किसानों के साथ प्रांतीय प्रमुख सचिव ने स्थानीय एसडीएम पर अनेक आरोप लगाते हुए कहा है कि तालाब के जल भराव हेतु किसान एवं संगठन द्वारा 11 बार विज्ञापन पत्र दिए गए परंतु उनकी टाल मटोल नीति द्वारा जतारा एसडीएम दिन में कभी कभार कार्यालय में बैठकर काम करते हैं अधिकांश मीटिंग के नाम पर बाहर एवं रात्रि में काम करते हैं जिसमें संगठन द्वारा आरोप लगाया गया की रात्रि में ऐसी कौन काम किए जाते हैं जो दिन में ऑफिस टाइम में नहीं होते साथ ही क्षेत्र की जनता प्रतिदिन आती है और सब के न होने पर बिना काम के निराश होकर वापस चली जाती है ऐसे चेतावनी में कहा गया है कि यदि तालाब के जल भराव में कार्यवाही नहीं होती तो किसान जल समाधि लेने को विवश हो जाएंगे जिसकी समस्त जवाबदारी टीकमगढ़ जिला प्रशासन की होगी ।
एक ओर केंद्र सरकार मध्य प्रदेश सरकार को किसान हितैषी बताया जाता है वही किसान का महत्वपूर्ण कार्य यदि तालाब में पानी नहीं होगा तो किसानों की खेती कैसे संभव होगी सोचने वाली बात है किसान पिछले कई महीनो से ज्ञापन आदि दे रहे और शासन प्रशासन बात नहीं सुन रहा साथ ही स्थानीय एसडीएम सहित अनेक अधिकारी कार्यालय समय में नहीं बैठते जिससे क्षेत्र की जनता अत्यधिक परेशान हो रही है अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग सुरक्षा संगठन ने प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव से इस दिशा में तुरंत पहल करने की मांग करते हुए कहा है कि किसानों को जल समाधि लेने के पहले समस्या को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्य प्रारंभ करवाना चाहिए ।

बाइट राम रतन दीक्षित प्रदेश प्रमुख सचिव अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भोपाल

Leave a Comment