Follow Us

स्थानीय नगर के सीरत कमेटी सदर तहसीन मुस्तफा की टीम द्वारा आयोजित

/ मछलीशहर : स्थानीय नगर के सीरत कमेटी सदर तहसीन मुस्तफा की टीम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक 69वा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम शकुशल हुआ संपन्न ।

आपको बताते चलें कि मछलीशहर सीरत कमेटी द्वारा जश्न ईद मिलादुन्नबी का ऐतिहासिक प्रोग्राम 69 सालों से लगातार होता आ रहा है जिसमें पहले दिन राष्ट्रीय एकता सम्मेलन दूसरे दिन जुलूस तीसरे दिन बयान और तकाबला का मुजाहरा जामा मस्जिद मैदान में होता है।इस प्रोग्राम को देखने के लिए लोग मुंबई दिल्ली गुजरात,जैसे बड़े शहर से आकर प्रोग्राम में शिरकत करते हैं आज तीसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज कारी कैफ ने कुरान पाक की तिलावत करके कार्यक्रम की शुरुआत की । इसी कड़ी में मौलाना अंसार ने अल्लाह की लिल्लाहियत और नबी पाक की सीरत पर बयान किया कहा मां बाप की खिदमत करना सबसे बड़ी इबादत है ,सभी को मां बाप की खिदमत करनी चाहिए।और बताया कि मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम तमाम आलम के लिए रहमत है , मुसलमान नबी के तरीके को बगैर जिंदगी में दाखिल किए छुटकारा नही पा सकता ।इसी क्रम में पूरी रात 11 अंजुमनीन ने नाते नबी का नज़राना पेश किया ,पूरा शहर नाते नबी से गूंज उठा। नातिया तकाबला में अंजुमन कुरैशिया ने इबरत मछलीशहरी के कलाम को पढ़कर अव्वल स्थान प्राप्त किया तथा गुड्डू कुरैशी नज़र बैग द्वारा सभी अंजुमन,सजावट कमेटी को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया ।
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Comment