राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
विदाई से पहले बरसने लगे बादल,इस बारिश ने बड़ाई किसानों की चिन्ता
राजगढ़ जिले में दिन बुधवार को कही कही इलाकों में बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली
गर्मी का तापमान 32 डिग्री पर पहुंच गया उसके बाद दोपहर के बाद आसमान में छाए बादल बदला मौसम , और होने लगी बरसात उसके बाद लोगों को काफी इस गर्मी से राहत मिली उसके बाद इस बारिश ने तो किसानों की भी चिन्ता बड़ाई, किसानों की फसलों में काफी नुकसान होंने की संभावना है
किसानों का कहना हैं कि ये बारिश अब किसानों की फसलों को खराब कर रही हैं अब जितनी भी बारिश हो रही हैं वह नुकसान पहुंचा रही हैं किसानों के खेतो में कटी सोयाबीन पूरी तरह से गीली भीग गई,और खेतो में नमी बन रही है इसमें खेतो में कटाई में भी समय लगेगा इससे अब परेशानी का सामना करना पढ़ सकता हैं बारिश अगर नही निकली तो कुछ दिन ऐसे ही होती रहेगी तो किसानों की फैसले खराब होना ही है इससे किसानों की लागत निकल ना मुस्किल है अपनी भरपाई किसान कैसे करेगा।