Follow Us

आधारभूत संरचना एवं कोल कंपनी से संबंधित भु-अर्जन की समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।

आधारभूत संरचना एवं कोल कंपनी से संबंधित भु-अर्जन की समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

======°==°==========°=

हजारीबाग:उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता संतोष सिंह और भु-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आधारभूत संरचना एवं कोल कंपनी से संबंधित भु-अर्जन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के सीओ, कर्मचारी और कोल कंपनी के प्रतिनिधियों से उनके द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की स्तिथि व प्रगति की जानकारी ली गई।

बैठक में पीजी पोर्टल से संबंधित प्रतिवेदन, ई- रिवेन्यू कोर्ट की स्थिति, अंचलवार सीमांकन वाद, अंचलवार नामांतरण वाद, आरसीएमएस ऑनलाइन रिपोर्ट, ऑनलाइन लगान वसूली, जीएम लैंड सर्वे पोर्टल की स्तिथि, परिशोधन पोर्टल की स्तिथि, सरकार आपके द्वारा से संबंधित प्रतिवेदन, कृषि गणना फेज 2 और फेज 3 से संबंधित प्रतिवेदन, अंतर्विभागीय निःशुल्क भूमि हस्तांतरण की स्तिथि, अंतर्विभागीय सशुल्क भूमि हस्तांतरण की स्तिथि, अवैध जमाबंदी के मामला, ख़तियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज के मामला, वन अधिकार पट्टों के निष्पादन की स्तिथि, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, अधिग्रहित भूमि का दाखिल खारिज के निष्पादन की स्तिथि की समीक्षा की गई।

बैठक में अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार आपके द्वार से संबंधित लंबित मामलों का तत्परता से निष्पादन किया जाए। समीक्षा क्रम में विष्णुगढ़, डाडी, दारू और पदमा प्रखंड में राजस्व अभिलेखों में संशोधन/ परिमार्जन के सबसे अधिक लंबित मामले पाये गए, जिस पर अपर समाहर्ता ने संबंधित प्रखंडों के सीओ को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी अंचल पदाधिकारियों को गैरमजरुआ भूमि का चिन्हितिकरण करने, परिशोधन पोर्टल अंतर्गत प्राप्तौ शिकायतों में राजस्व कागजातों एवं स्थल जांचोपरांत सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा टोकीसूद नॉर्थ कोल परियोजना, रोहने कोल परियोजना, जुडको की पेयजल आपूर्ति योजना, पीएमजी पोर्टल पर धारित योजनाओं की वर्तमान स्तिथि और भू-अर्जन से संबंधित प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी कोल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने स्तर से क्रियान्वित योजनाओं के बारे में अपर समाहर्ता एवं भू-अर्जन पदाधिकारी को अवगत कराया। बैठक में सभी कोल कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का प्रयास करें। योजनाओं को पूर्ण करने में अगर कोई समस्या आ रही हो तो संबंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य की प्रगति को आगे बढ़ाएं।

बैठक में अपर समाहर्ता संतोष सिंह, भु-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार सिंह, एलआरडीसी सदर राजकिशोर प्रसाद, एलआरडीसी बरही अजय भगत, सभी प्रखण्ड के सीओ, कई कर्मचारी सहित कोल कंपनी के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment