Follow Us

कांग्रेस अध्यक्ष Dr अखिलेश प्रसाद सिंह एवम प्रभारी मोहन प्रकाश का गया में भव्य स्वागत

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल

कांग्रेस अध्यक्ष Dr अखिलेश प्रसाद सिंह एवम प्रभारी मोहन प्रकाश का गया में भव्य स्वागत।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद Dr अखिलेश प्रसाद सिंह एवम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश का पटना से गया आने के दौरान महाबोधी कॉलेज बेलागंज के पास प्रो विजय कुमार मिट्ठू के नेतृत्व में नेता द्वय को भव्य स्वागत किया गया।
गया पहुंचने पर राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में भी दोनो नेताओं को भव्य स्वागत किया गया। प्रभारी समाज वादी चिंतक प्रखर वक्ता मोहन प्रकाश से प्रीपेड स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकारी रिश्वतखोरी तथा उपभोक्ताओं का दोहन, लूट की चर्चा के साथ बिहार के अनुदानित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक एवम शिक्छकेतर कर्मचारियों को झारखंड राज्य के तर्ज पर अनुदान के जगह पर वेतनमान दिलाने हेतू ज्ञापन भी दिया गया।

Leave a Comment