खबर सहारनपुर की बेहट तहसील से मुजफ्फराबाद ब्लॉक की

खबर सहारनपुर की बेहट तहसील से मुजफ्फराबाद ब्लॉक की
आंगनवाड़ी भवन निर्माण में घटिया किस्म के सीमेंट व रेत सरिये का प्रयोग
नन्हे मुन्ने बच्चों का भविष्य पर खतरा अधिकारियों की लापरवाही की वजह से
जिला सहारनपुर विकासखंड मुजफ्फराबाद की ग्राम पंचायत थापुल इस्माइलपुर में ग्राम नरोत्तमगढ़ के अंतर्गत ग्राम प्रधान बाबूराम व ग्राम विकास अधिकारी वैभव के द्वारा आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें भवन का लेटर लगना था। लेकिन मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने भवन निर्माण में लग रही निर्माण मैं घटिया सामग्री होने पर पंचायत के लोगों ने इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान ने स्वीकारा कि खराब सीमेंट आ गया इसे वापस कर दिया जाएगा। लेकिन जैसे ही ग्रामवासी वहां से निकले तो ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने इस सीमेंट को बदलने के बजाय इस घटिया सीमेंट से भवन का लेटर डाल दिया गया। यदि भविष्य में यह भवन गिरता है या फिर कोई बडी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। ग्राम विकास अधिकारी हो या फिर प्रधान थोड़े से लाभ के लिए आम लोगों की जान से खेलते हैं और नन्हे मुन्ने बच्चों के भविष्य को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जो अपराध की श्रेणी में आता है। उधर ही संबंध में ग्राम विकास अधिकारी वैभव से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस कंपनी का हम सीमेंट लगा रहे हैं उसी कंपनी से ही गलत सीमेंट आया था जो हमने दोबारा नया मंगवाया है अब सोचने वाली बात है की कंपनी घटिया सामग्री कैसे बना रही है और क्षेत्र में उसको वितरण कर रही है शासन इस पर जांच कर कठोर कार्रवाई करें ग्रामीणों का कहना है
इसी संबंध में ब्लॉक अधिकारी अब्दुल व्हाब से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और मैं जांच कर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी घटिया किस्म की सामग्री का मामला सामने आते ही विकासखंड स्तर में बन रहे आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों में जिला स्तरीय जांच की जाए जिससे नन्हे मुन्ने बच्चों का भविष्य पर कोई संकट ना आए अब देखते हैं सरकार इस पर कोई ध्यान देती है या नहीं या ऐसे ही है घटिया सामग्री लगाकर आंगनवाड़ी भवन निर्माण किया जाएगा जबकि इसी संबंध में एक ग्रामीण ने लिखित शिकायत भी उच्च अधिकारियों को की है रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment