Follow Us

उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र (लाइसेन्स) को अपडेट किए जाने की अन्तिम

उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र (लाइसेन्स) को अपडेट किए जाने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित

देवरिया 26 सितंबर।जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी मृत्युन्जय कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद के सभी थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र (लाइसेन्स) को अपडेट किए जाने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित करते हुए जनपद के समस्त क्रियाशील उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेन्स शत प्रतिशत अपडेट किए जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
सहकारी समितियों, कृभकों, इफकों, पी०सी०एफ० एवं एग्री जंक्शन बिक्री केन्द्रो के लाइसेन्स इफकों द्वारा अपडेट किये जाएगें तथा इनको छोड़कर अन्य समस्त निजी थोक, फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्रो के लाइसेन्स मैसर्स नेशनल फर्टिलाइजर्स लि० द्वारा किये जायेगें। जनपद के सभी उर्वरक बिक्री केन्द्रो के लाइसेन्स अपडेट करने हेतु मै० फर्टिलाइजर ट्रेडर्स, भीखमपुर रोड, देवरिया स्थल निर्धारित है।

Leave a Comment