चाणौद चोकी प्रभारी हैड कांस्टेबल से ए एस आई बनने पर खुशी जाहिर की

तखतगढ थाना क्षेत्र चाणौद चोकी में  मोडाराम जी हेड कांस्टेबल से स्ढ के पद पर पदोन्नत होने पर चाणौद चोकी में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाणौद के चिकित्सा अधिकारी श्री मान डॉ रेखा एवं उनके समस्त स्टाफ द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया अभी तक लोगौ द्वारा जोश और उत्साह से स्वागत किया जा रहा कोसेलाव से भी चाणौद की चोकी में अभी तक लोगों का आना जाना शुरू है स्वागत के लिए कोसेलाव से मेडिकल स्टाफ नरेश भाई एवं टैक्सी यूनियन मालाराम जी देवासी ई मित्र और वक्रांगी ए टीम का स्टाफ कान्ति लाल चौधरी फोटोग्राफर यूनियन भरत गेहलोत कोसेलाव श्री मोडाराम जी माला व साफा पहनाकर मुंह मिठाई करवाया और बघाई दी।

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव

Leave a Comment