झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जेब डाका डाल कर जी रहे लग्ज़री ज़िंदगी
जनपद सहारनपुर के बेहट विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों का मक्कड़जाल पूरी तरह से फैल गया है। जिसके चलते मौसम बदले ही डाक्टरों की बल्ले बल्ले हो रही हैं। आप को बताते चले कि,केंद्र औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की एक रिपोर्ट अनुसार पेरासिटामोल टैबलेट सहित 53 दवाइयां की क्वालिटी टेस्ट फेल कर दी गई है।जिसमें बीपी डायबिटीज और विटामिन की कुछ दवाइयां भी शामिल है। जिसके चलते बुखार के मरीजों को कुछ झोलाछाप डॉक्टर आज भी पेरासिटामोल देकर उनकी ज़िंदगी से खिलावाड़ कर रहे हैं,ओर मनमानी तरीके से अपनी जेब भर रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टर मरीज की जेब में डाका डालकर लग्जरी जिंदगी जी रहें हैं। अब देखना यह बाकी है की खबर चलने के बाद जनपद सहारनपुर के संबंधित अधिकारी कितनी जल्दी कार्यवाही अमल में लाते है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़