*दिनांक: 27-09-2024*
*अग्रसेन सेवा मंडल महिला प्रकोष्ठ द्वारा मथुरा में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया*
श्री अग्रसेन मानव सेवा मण्डल महिला प्रकोष्ठ द्वारा अग्रसेन जयन्ती का तीन दिवसीय कार्यक्रम की आज से शुभारम्भ हो गया है । जिसमें आज सर्वोदय हेल्थ क्लिनिक कृष्णा नगर पर सर्वोदय हाॅस्पिटल फरीदाबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञ स्पाइन एण्ड ब्रेन रोग विशेषज्ञ, न्यूरोसर्जन, जनरल फिजिशन व हृदय रोग के डाॅक्टर द्वारा निःशुल्क परामर्श किया गया जिसमें की निःशुल्क जांच जैसे की ब्लड शुगर, ब्लड रेंडम व बीपी ईसीजी आदि जांचों का निःशुल्क प्रशिक्षण का शिविर में 100 मरीजों को देखा गया । जिसका मथुरा जनपद के मरीजों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मण्डल का उद्देश्य है कि जनसेवा नारायण सेवा के साथ-साथ जनपद वासियों जोकि दिल्ली एनसीआर के डाॅक्टर को नहीं दिखा पाते हैं । उन मरीजों तक लाभ पहुँचाने का उद्देश्य है । इस कार्यक्रम में कुलदेवी माँ लक्ष्मी जी और महाराजा अग्रसेन जी की छवि के आगे दीप प्रचलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमें डाॅक्टर यावर शोएब अली, डाॅ विकास, डाॅ नीति साहू, डाॅ ललित दीक्षित आज की संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल, ममता जिंदल, पुष्पा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता, सुनीता सिंघल, प्राची बंसल, ज्योति चौधरी, योगिता अग्रवाल, लता अग्रवाल, मीता अग्रवाल, सुनीता चौधरी, रेखा अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, शिल्पी सिंघल आदि के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मंत्री विनोद सिंघल, आरसी गुप्ता, भगवत शरण चौधरी, महेश, गगन बंसल आदि उपस्थित रहें ।
*रिपोर्ट हरिपाल सिंह मथुरा रिपोर्टर*