Follow Us

रिकवरी एजेंट को पैसा वसूलना पड़ा जानलेवा

थाना संजीवनी नगर के अंतर्गत ग्राम कुंगवा में एक रिकवरी एजेंट की अंधी हत्या का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में 18 वर्षीय अमन चौधरी उर्फ बब्बू (पिता स्व. दुर्गा प्रसाद चौधरी), 24 वर्षीय उदय चौधरी उर्फ गोगा (पिता रामचरण चौधरी), और 50 वर्षीय रामचरण चौधरी (पिता स्व. चन्नूलाल चौधरी) शामिल हैं, जो सभी बंजर मोहल्ला, ग्राम कुंगवा, थाना संजीवनीनगर के निवासी हैं। पुलिस ने जांच के दौरान क्रांकीट का पत्थर, बैंत, सब्बल, मृतक की एक्टिवा की चाबी, प्लास्टिक की कुर्सी और आरोपियों के घटना के समय पहने हुए कपड़े भी जब्त किए हैं। घटना 24 सितंबर 2024 को हुई, जब ग्राम कुंगवा में सड़क किनारे एक व्यक्ति के मृत पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमती अंजली उदेनिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डे, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि मृत व्यक्ति के सिर और चेहरे पर किसी ठोस वस्तु से गंभीर चोट के निशान थे, और लगभग 20-25 फुट की दूरी पर एक एक्टिवा भी खड़ी मिली। मृतक की पहचान राहुल लोधी (उम्र 31 वर्ष) निवासी शाही नाका, थाना संजीवनी नगर के रूप में हुई। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम की डॉ. नीता जैन की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस की तेज कार्रवाई से 24 घंटे के भीतर इस हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे मामले की गंभीरता को देखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल हुई।

जबलपुर से अभिजीत पाठक की रिपोर्ट

Leave a Comment