संतातन धर्म प्रेमी संजय पड़िहार आनंद गुजरात से देसूरी में आगमन होने पर देसूरी बस स्टेंड पर योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज द्वारा साफा व फताराम प्रजापत द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया संजय पडिहार ने योग गुरु से आर्शीवाद प्राप्त किया इस अवसर पर योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज, फताराम प्रजापत, श्रवण सिसोदिया, मोतीलाल माली, जगदीश प्रजापति, घीसुलाल सेन, गोविंद मारू, उद्घोषक मुरलीधर फालना, छगनलाल राठी नडियाद मोहनलाल आनंद जीतू माली आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव