जयपुर। बेटी की आवाज फाउंडेशन की ओर से 27 अक्टूबर 2024 को रामगढ़ मोड़ स्थित वैष्णो माता मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। शिविर के पोस्टर का विमोचन आज हावा महल के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने किया। इस अवसर पर विधायक आचार्य ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और रक्तदान के जरिए समाज की सेवा करें। उन्होंने कहा, “रक्तदान जीवनदान है, और हम सभी को इसमें भाग लेकर इस नेक कार्य में सहयोग करना चाहिए।” रक्तदान शिविर रामगढ़ मोड़ के वैष्णो माता मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा, जहां रक्तदाताओं के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।