कालपी, जालौन। कालपी इलाके में एक 30 वर्षीय युवक की उसके दोस्त ने सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। हत्या की वजह दोनों के बीच नशे में हुआ विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि कालपी के जोल्हुपुर-हमीरपुर स्टेट हाईवे के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव कंबल में लिपटा मिला था। जांच के बाद मृतक की पहचान कृष्णा मिश्रा के रूप में हुई। जो मुंबई का निवासी था। मामले की जांच के लिए पुलिस और एसओजी टीम जुटी रही। हत्या के आरोपी गुल्लन उर्फ प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक कृष्णा मिश्रा कुछ महीनों पहले जालौन आया था। यहां उसकी मुलाकात गुल्लन से हुई थी। वह गुल्लन के पिता के साथ उनके गांव में रहने लगा और उनके लिए काम करने लगा। 13 अक्टूबर की रात को, दोनों ने खाना खाने के बाद नशा किया। जिसके बाद उनमें विवाद हो गया। गुस्से में आकर गुल्लन ने कृष्णा का सिर दीवार पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
अनिल कुमार ओझा ब्यूरो चीफ उरई -जालौन