उरई/जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु वर्चुअल बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों में प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन कर शीघ्र ही मुख्य विकास अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी को भेजें, 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन नवीन मंडी कालपी रोड में किया जाएगा।नगर पंचायत कोटरा, नदीगांव, कदौरा द्वारा एक भी आवेदन पत्र ऑनलाईन नहीं भराया गया है, तथा अद्यतन तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से एक भी आवेदन पत्र को सत्यापनोपरान्त अग्रसारित नहीं किया गया है, जोकि अत्यन्त आपत्तिजनक है।जनपद में मुख्यालय पर 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आवंटित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें तथा अद्यतन समय तक जो भी आवेदन पत्र ऑनलाईन प्राप्त हुए है, उन्हे स्थलीय सत्यापन कराते हुए ऑनलाईन अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। किसी भी ग्राम पंचायत या वार्ड में 05 या 05 से अधिक आवेदन पत्र पाये जाने पर उनका स्थलीय सत्यापन स्वयं खण्ड विकास अधिकारी / अधिशासी अधिकारी द्वारा किया जाये उक्त के अतिरिक्त 10 प्रतिशत आवेदन पत्रों का सत्यापन स्वयं अथवा नामित अधिकारी द्वारा करा लिया जाये। किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा विकास खण्ड/नगरीय निकाय की प्रगति शून्य पाये जाने पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए कुल 965 का लक्ष्य प्राप्त हैं। अब तक 300 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं।
अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख, उरई-जालौन