
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रामगढ: सोनभद्र रामपुर वरकोनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत करवनियां गाव मे विती रात्री मे चोरो ने घर मे घुस कर दो एन्ड्रायड फोन ,सोने का आभुषण,सहित नगदी लेकर फरार होगयें जानकारी के अनुसार इन्द्रेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम गुप्ता निवासी करवनियां अपने मकान में किराना की दुकान खोलकर जिवकोपार्जन चलाते थे इनके पिता की मृत्यु लगभग 5 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो जाने पर पूरी जिम्मेदारी इंद्रेश गुप्ता पर जीवकोपार्जन की आ गई थी इंद्रेश गुप्ता ने परिवार का भारत पोषण के लिए किराने की दुकान खोलकर जीवकोपार्जन चलाते थे रोज की भाति बिती रात दुकान बंद कर घर के अंदर अलग कमरे में सोने चले गये रात्रि में किसी अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी को अंजाम देकर बहुत आसानी से फरार हो गया घर में सो रहे किसी सदस्य को भनक तक नहीं लगी सुबह जब घर के सदस्य का नींद खुली तो देखने पर सभी आवक रह घर के सदस्य रोनो बिलखने लगे जिसकी सूचना लिखित रूप से रामपुर बरकोनिया थाना पर इंद्रेश गुप्ता के द्वारा तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है इंद्रेश गुप्ता ने बताया कि दोनों एंड्रॉयड फोन में जो सिम लगा है अभी भी उस फोन पर रिंग जा रही है पुलिस अगर तत्काल कार्रवाई करें तो लोकेशन चोरों का मिल सकता है।