जिलाधिकारी जालौन व पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात माह का शुभारंभ

उरई (जालौन) आज उरई पुलिस लाइन के सभागार में यातायात माह नबम्बर-2024 का शुभारम्भ किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि हम यातायात के नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं को कम कर सकते है इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हम सब लोग यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम यातायात के नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर सहित अधिकारी/कर्मचारीगण और आम जनमानस मौजूद रहे।

अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख जनपद-जालौन उरई उ.प्र.

Leave a Comment