भागवत कथा के दौरान चैन स्नैचर गैंग की महिलाये चढी ग्रामीणो के हत्थे पुलिस नें किया गिरफ्तार*

*भागवत कथा के दौरान चैन स्नैचर गैंग की महिलाये चढी ग्रामीणो के हत्थे पुलिस नें किया गिरफ्तार*

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
दौसा जिले के ग्राम सलेमपुर में सर्वसमाज की तरफ से आयोजित भागवत कथा मे प्रसादी वितरण के दौरान चैन स्नैचर गैंग की कुछ महिलायें वहाँ घुस गई व धक्का मुक्की करते हुये करीबन चार महिलाओ के गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र आदि तोड लिये इसी दौरान महिला के गले से चांदी की चैन तोडने की कोशिश करते हुये गैंग की दो महिलाओ को ग्रामीणो ने पकड लिया व स्थानीय पुलिस थाने पर ले जाते समय गैंग के बाकी सदस्य जो कि सडक पर यूपी नंबर की गाडी लेकर मौजूद थे वह ग्रामीणो की भीड को देख भागनें लगे तो ग्रामीणो ने उनको भी पकड लिया व स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिनमें गैंग की सात महिलाओ व एक युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे सें सोने चांदी के चार टॉप्स व एक मंगलसूत्र तथा तीन सोने की अंगूठी सहित चौदह हजार रुपये बरामद किये है

Leave a Comment