Follow Us

दौसा। लिटिल चैम्पस स्कूल मंडावर द्वारा मनाया गया वार्षिक महोत्सव व विदाई समारोह*

*लिटिल चैम्पस स्कूल मंडावर द्वारा मनाया गया वार्षिक महोत्सव व विदाई समारोह*

विशेष/कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओ को भव्य व ऐतिहासिक रूप से दी यादगार विदाई

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

इंडियन टीवी न्यूज/दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय मंडावर में कस्बे के सुप्रसिद्ध अंग्रेजी माध्यम युक्त शिक्षण संस्थान दी लिटिल चैम्पस पब्लिक स्कूल मे हर वर्ष की भांति इस बार भी वार्षिक महोत्सव बडे ही धूमधाम तरीके से मनाया गया इस दौरान संस्थान के निदेशक राकेश तिवाडी नें बताया कि उक्त वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम पूज्य गणेश जी व माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू की गई उक्त कार्यक्रम में संस्थान के समस्त छात्र छात्राये व समस्त शिक्षक व शिक्षिकायें निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित रहें तथा अध्ययनरत छात्र छात्राओ के अभिभावक भी मौजूद रहे इसके बाद संस्थान के कक्षा दो से लेकर कक्षा दस तक के छात्र-छात्राओ नें अलग अलग ग्रुपो में भव्य व मनमोहक तथा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियाँ दी जिनका उपस्थित छात्र छात्राओ व विद्यालय स्टॉफ सहित अभिभावको ने जोरदार तालियाँ बजाकर स्वागत व अभिनंदन करते हुये भरपूर सराहना की इसी दौरान दसवीं कक्षा के समस्त छात्र छात्राओ नें उक्त विद्यालय में गुजारे हुये पलो को लेकर अपने-अपने अनुभव सभी के बीच साझा किये तथा कहा कि संस्थान मे शिक्षा का माहौल व उपस्थित गुरुजनो का व्यवहार सदैव हमारे स्वंय के परिवार की तरह ही हमे मिला इसी बीच कब हम संस्थान की अंतिम कक्षा तक पहुँच गय हमे पता ही नही चला इसी दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पधारे मंडावर रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित महावीर नगर मंडावर के सैक्रेटरी रामप्रसाद मीणा व साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथी पधारे व्यापार संघ मंडावर के मंत्री व रिपोर्टर मनोज गुप्ता,स्टेशन मास्टर रामकेश मीना सहित महेन्द्र शर्मा प्रबंधक ग्रामीण पब्लिक स्कूल खेडा मंगलसिंह नें संस्थान के छात्र छात्राओ को जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुये कठिन परिश्रम कर सदैव ही उच्च सफलता अर्जित कर स्वंय को उच्चतम काबिल साबित करतें हुये स्वय के शिक्षण संस्थान सहित अपने अभिभावको के साथ अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रोशन करने हेतु विशेष रूप सें प्रेरित किया तथा संस्थान के निदेशक राकेश तिवाडी नें कहा कि मेरे लिये संस्थान मे समस्त अध्ययनरत छात्र छात्रायें व कार्यरत स्टॉफ मेरा परिवार है और इनकी ही मेहनत व प्रयासो से ही आज हमारा यह शिक्षण संस्थान जो कि नई बुलंदियो को छूने की और अग्रसर है और मै आशा करता हूँ कि आने वाले समय में हमारा संस्थान आपके इसी प्रकार के सहयोग से क्षेत्र का अंग्रेजी माध्यम युक्त शिक्षा का अग्रणी संस्थान साबित होगा इसके बाद संस्थान के कक्षा दस के समस्त छात्र-छात्राओ को मंच पर बुलाकर सभी को ससम्मान टीका लगाकर व मौजूद अतिथियो के द्वारा संस्थान के यादगार पलो से युक्त स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई इस दौरान मौजूद सभी की आँखे उक्त विदाई के दृश्य को देखकर नम हो गई फिर मौजूद सभी को अल्पाहार कराया गया उक्त समस्त कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन संस्थान के सक्सैना सर व अमित खंडेलवाल नें किया इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के समस्त छात्र छात्राओं सहित समस्त स्टाँफ व अभिभावक गण मौजूद रहे !

Leave a Comment