बाड़मेर। ब्लॉक स्तर पर ईमित्र संचालको की प्रशिक्षण बैठक का हुआ आयोजन*

*ब्लॉक स्तर पर ईमित्र संचालको की प्रशिक्षण बैठक का हुआ आयोजन*

चोहटन(बाड़मेर)

श्रीमान तकनिकी निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी और सचार विभाग, जयपुर के पत्रांक ML-01 दिनांक 23.02.2024 की अनुपालना में जिला समन्वयक, मास्टर ट्रेनर समस्त स्थानीय सेवा प्रदाता और ई-मित्र कियोस्क धारको को ई-गवर्नेस, साइबर सुरक्षा, सॉफ्ट स्किल, नई सेवाओं आदि से संबंधित गहन प्रशिक्षण प्रदान करने एंव कियोस्क धारको द्वारा आम नागरिकों को ई-गवर्नेस से संबंधित जानकारी और सेवाओं तक पहुंचाने के लिए विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन जैसे डिजिटल माध्यमों के उपयोग के बारे में सहायता और जागरूक करने हेतु ब्लॉक चोहटन का गहन भौतिक प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।
इस समय ईमित्र एलएसपी, सूचना सहायक व चोहटन ब्लॉक के समस्त ईमित्र संचालक उपस्थित रहे।
*चोहटन से डालूराम बेनीवाल की रिपोर्ट*

Leave a Comment