जंबूसर। उर्दू गर्ल्स स्कूल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल स्तर पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

भरूच जिला जंबूसर
उर्दू गर्ल्स स्कूल।: बुधवार 28/2/24 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल स्तर पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जंबूसर तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्री कांजीभाई साहब, सीआरसी श्री महेंद्रसिंह पढियार साहब, सीआरसी कार्यक्रम की शुरूआत श्री बिपिनभाई महिदा साहब ने प्रार्थना-अभिनय गीत से की। इसके बाद अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेंद्रभाई के पटेल द्वारा मौखिक स्वागत के बाद औपचारिक मंगलाचरण किया गया। अतिथि महोदय द्वारा अपना अनुभव प्रस्तुत किया गया। श्री ओ के मार्गदर्शन में कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों एवं 70 विद्यार्थियों ने लगभग 40 कार्यों के मॉडल तैयार किये तथा विज्ञान प्रदर्शनी में बड़े उत्साह से भाग लिया। जुम्मा प्राइमरी स्कूल, कोट बारां प्राइमरी स्कूल, आदर्श प्राइमरी स्कूल के बच्चे प्रदर्शनी देखने आए और काफी उत्सुकता जताई। इस गतिविधि की विद्यालय संरक्षक श्री द्वारा भी सराहना की गई। इस प्रकार बड़े उत्साह और जिज्ञासा के साथ भावी बाल वैज्ञानिकों ने अपने कार्यों का प्रदर्शन किया और पूरे दिन बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।

Leave a Comment