नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
बड़कागांव से पाच लोगों का कौशल विकास झारखंड सरकार प्रशिक्षण अधिकारी पद पर चयनित।
एनटीपीसी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के दो प्रशिक्षण अधिकारी एवं एक प्रशिक्षु को झारखंड सरकार के प्रशिक्षण अधिकारी में चयन ।
हजारीबाग:बड़कागांव प्रखंड से चार लोगों को भिन्न –भिन्न ट्रेड इलेक्ट्रीशियन,फिटर,वेल्डर व्यवसाय में कौशल विकास प्रशिक्षण अधिकारी झारखंड सरकार में चयनित किए गए चारों लोग आज झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किए हैं विद्युत व्यवसाय में जेनरल कोटा से संदीप कुमार मौर्य पिता नरेश महतो ग्राम कंडतारी, वेल्डर व्यवसाय जेनरल कोटा से तरुण कुमार रंजन पिता बैजनाथ महतो(अधिवक्ता) नटराज नगर बड़कागांव,फीटर व्यवसाय से जेनरल कोटा से गंगाधर पिता भारत साव डोकाटांड़,फीटर व्यवसाय बी सी 2 कोटा से हीरालाल सहा पिता परमेश्वर दयाल महतो ग्राम गंगा दोहर बी सी 1 कोटा नरेश कुमार को वेल्डर ट्रेड के लिए नियुक्त किया गया संदीप कुमारी मौर्या एवं तरुण कुमार रंजन जो पिछले लगभग 9 वर्षों से एनटीपीसी के सीएसआर द्वारा बड़कागांव क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित युवाओं के लिए संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ग्राम ढेंगा में संदीप कुमार मौर्य विद्युत व्यवसाय के प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर व तरुण कुमार रंजन वेल्डर प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर और एनटीपीसी मैती ठेंगा से प्रथम बैच सत्र 15–16 में प्रशिक्षण लेकर अपना समाज क्षेत्र और एनटीपीसी मैती का नाम रोशन किया है संदीप और तरुण अपना बहुमूल्य समय देकर क्षेत्र के बच्चों के अंदर कुशल कौशल प्रशिक्षण देने का कार्य किया