खबर सहारनपुर के थानों से
थाना देहात कोतवाली,थाना मिर्जापुर,थाना तीतरों,थाना सरसावा,थाना रामपुर मनिहारान,थाना बड़गांव एवम थाना नानौता प्रभारियों की अपराधियों पर जबरदस्त कार्रवाई
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,1200 नशीली गोलियों के साथ एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला नशा तस्कर गिरफतार
थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की दो मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी, धोखाधड़ी के मामले में बड़े अपराधिक इतिहास वाले एक महिला सहित दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,एक शराब तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम ने भी क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले का शांतिभंग में किया चालान,गिरफ्तार
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकडे दो शातिर वारंटी
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की गौकशो पर बड़ी कार्रवाई,दो गाय जिंदा,छोटा हाथी, अवैध असहलो एवम गौकशी के उपकरणो के साथ दो गौकश गिरफ़्तार
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो के बाद पकड़े दो शातिर वारंटी
थाना नानौता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम ने पकड़ा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त, पोक्सो एक्ट भी लगाई गई
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ हमेशा पालन करने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान बाबर कालोनी रोड तिराहा से नशीली गोलियो की अवैध रूप से तस्करी करने वाले एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले नशा तस्कर शारूख पुत्र इरफान निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर,हाल निवासी किराएदार मेहताब का मकान बाबर कालोनी को 1200 नशीली गोलिया(Alprozlam) टेबलेट के साथ उस समय पकड़ा जब यह नशा कारोबारी शारूख पुलिस टीम को देखते ही इधर उधर भागने लगा,जिसका पीछा करती पुलिस टीम ने इसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया।आपको बता दें,कि यह नशा कारोबारी पहले भी अनगिनत गम्भीर मामलों में जेल जा चुका है।इसके अलावा *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर भूपेश शर्मा एवम नवीन कुमार सैनी ने मय हमराही फोर्स के साथ आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे अनील पुत्र मान सिंह एवम पुष्पा पत्नी अनील दोनों ही निवासी ग्राम नागलमाफी को गांव नागल माफी से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इन दोनों मियां बीवी ने सन् 2023 मे गांव नागल माफी निवासी सुरेंद्र के प्लाट का धोखाधड़ी से बैनामा करवा डाला था।जिस मामले में 10 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।जिस मामले में अनील एवम उसकी पत्नी को थाना मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इसके *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावल ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव कासमपुर पुलिया से एक शराब तस्कर सुलेमान उर्फ पाटिल पुत्र यामीन निवासी गांव कासमपुर को 40 पव्वे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए उत्पात मचाकर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले राहुल पुत्र मदन सिंह निवासी मौहल्ला कानूनगोयान कस्बा तीतरों का शांतिभंग में किया चालान।जबकि *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र व ललित कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों महिपाल पुत्र कर्म सिंह एवम अमित पुत्र कर्म सिंह दोनों ही निवासी ग्राम मीरपुर सीतापुर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान मौहल्ला इकराम के पीछे,अंजूम पीर बाग के पास से गौकशी करने वाले दो गौकशो अरशद पुत्र बशीर निवासी जनपद शामली एवम शारूख पुत्र शबदर निवासी पानीपत हरियाणा को एक छोटे हाथी में दो गाय जिंदा,एक देशी तमंचा, कारतूस एवम गौकशी के उपकरणो के साथ किया गिरफतार।पकड़े गये दोनों गौकशो के विरुद्ध पहले भी गम्भीर धाराओं मे थानो में मुकदमे पंजीकृत हैं।और यही नहीं *थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामप्रकाश पांडेय ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों राजू पुत्र बोदराम एवम तरसेम पुत्र सतपाल दोनों ही निवासी ग्राम शिमलाना को किया गिरफतार।और जबकि *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले मुबारिक पुत्र बुंदू निवासी ग्राम ढाकादेई को रेलवे स्टेशन सहारनपुर के पास से किया गिरफतार।जिस पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़