ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राम कुमार गत दिवस दून विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग के छात्रों के तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस प्रतियोगिता में 71 स्कूलों के 590 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि आज नशा हम सभी के समक्ष एक विकराल चुनौती बन गया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि युवा पीढ़ी को नशे के सम्बन्ध में जागरूक बनाने के साथ-साथ उनकी असीमित ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाया जाए। खेल न केवल युवाओं को नशे से दूर रखते हैं अपितु उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से मज़बूत भी बनाते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों में शामिल होने तथा नशे से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल आरम्भ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होंगे।
मुख्य संसदीय सचिव ने विभिन्न खेलों में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वालीबॉल प्रतियोगिता में ममलीग स्कूल विजेता व गुलरवाला स्कूल उपविजेता रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में राजपुरा स्कूल विजेता रहा। खो-खो प्रतियोगिता में डुमैहर स्कूल विजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में पट्टा मसूलखाना विजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में भोजनगर स्कूल विजेता रहे।
योग क्रिया प्रतियोगिता में कण्डाघाट स्कूल विजेता तथा कुश्ती प्रतियोगिता में रॉयल पी.एस. लोधी माजरा स्कूल प्रथम व नवज्योति खरूणी दूसरे स्थान पर रहा। मार्चपास्ट में सोलन स्कूल प्रथम व ममलीग स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।
इंस्ट्रूमेंटल प्रतियोगिता में मांजू स्कूल प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन दूसरे स्थान पर रहा। वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में अर्की स्कूल विजेता व सोलन स्कूल उप विजेता रहे। फोक डांस प्रतियोगिता में अर्की स्कूल प्रथम व सोलन स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। डेक्लामेशन प्रतियोगिता में जौणाजी के गंधर्व शर्मा प्रथम व नवगांव स्कूल के युवराज दूसरे तथा सायरी स्कूल के हर्ष तीसरे स्थान पर रहे। वोकल सुगम प्रतियोगिता में कोठों स्कूल पहले तथा अर्की स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया।
उन्होंने पंचायत में इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया और 25 हजार रुपए स्कूल प्रबंधन को अपनी ओर से प्रदान किए।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ के प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर, ज़िला खेल पर्यवेक्षक राजेश चौहान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ के उप प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश कुमार, ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के उप प्रधान पुष्पेंद्र कुमार, स्कूल समिति के प्रधान ललित कुमार, मनोज कश्यप, प्रेम राज व अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक व खिलाड़ी उपस्थित थे।