Follow Us

होसिर तिलैयाटांड में गहदम झूमर प्रतियोगिता का आयोजन

नरेश सोनी

हजारीबाग। झारखंडी संस्कृत के पहचान है झूमर खासतौर से झूमर गांव के इलाके में देखने को मिलता है । अपनी संस्कृति व अस्मिता को बचाने के लिए गांव में झूमर के माध्यम से संस्कृति को बरकरार रखकर पूर्वजों की विरासत को सजोंये रखता है। उक्त बातें मांडू विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की धर्मपत्नी ललित देवी ने कनकी पंचायत के होसिर गांव में गहदम झूमर प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि लोग पूर्वजों के विरासत को हमेशा बरकरार रखें ताकि झारखंड के संस्कृति व अपनी अस्मिता बरकरार रहे। आजसु मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो ने कहा कि सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहर की पहचान है झूमर जिसे लोग शांति सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाते हैं। तथा क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की भी कामना की जाती है ।झूमर खासतौर से ग्रामीण इलाकों में पूर्वजों की विरासत को बचाने के लिए आयोजन किया जाता है । आने वाले समय में लोग भव्य तरीके से झूमर को मनाई ताकि जल जंगल जमीन सुरछित रहे। उन्होंने कहा के हमारी संस्कृति के मुख्य विशेषता प्रदर्शित करती है झुमर जो आज ग्रामीण इलाकों में समाहित है। आयोजित झूमर प्रतियोगिता में झामुमो नेता गौरव पटेल ने कहा कि पूर्वजों की विरासत को संजोये कर रखना ही झूमर संस्कृति की संदेश देता है। आपसी भाईचारे के साथ पूर्वजों की विरासत को बचाने की नई प्रेरणा देती है जिसे लोग ग्रामीण इलाकों में झूमर आयोजन कर क्षेत्र के सुखद भविष्य की कामना करते हैं। झूमर प्रतियोगिता को सफल बनाने में समिति के महत्वपूर्ण भूमिका रह रही है। झूमर प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया जिसमें निर्णायक मंडली के द्वारा उत्कृष्ट झूमर कलाकारों को परितोषित देकर वितरण किया गया।

मौके पर ये लोग थे मौजूद मुखिया लक्ष्मी देवी, पुर्व पार्षद सरस्वती देवी, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार महतो, पंसस गणेश महतो, अध्यक्ष जयलाल महतो, उपाध्यक्ष दिलीप महतो, सचिव महेंद्र महतो , उप सचिव केतर मुंडा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार महतो, संरक्षक गणेश महतो, दिनेश चौधरी, धनेश्वर महतो, दौलत महतो, श्रीनाथ महतो, गणेश चौधरी, संजय राम, दिनेश शर्मा, महावीर महतो, सुनील महतो, पंचीत महतो, रवि कुमार, संतोष चौधरी, सुरेश महतो, दीपक महतो, नागेश्वर पटेल, सुजीत कुमार महतो, मदन महतो, विजय तुरी, सुनील महतो, जगदीश तुरी, जयराम तुरी, गोविंद महतो, मनोज महतो, मोहनलाल महतो, गंगाधर महतो, हीरा प्रसाद यादव, विनोद साव, अर्जुन महतो, राजु यादव, टिकेंदर राम सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment