जिला ब्यूरो चीफ सूरज कुमार
रविवार को अम्बिकापुर में समभाव महिला मंच द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल शामिल हुए। जहां उन्होंने माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प आर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के हाथों क्षेत्र के मेघावी विद्यार्थियों सहित समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने समभाव महिला मंच के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में समभाव महिला मंच सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के परिजन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।