संवाददाता दित्यपाल राजपूत
टीकमगढ़ अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा मध्य प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष महेश नरवरिया जी के नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश के हर जिले तहसील स्तर पर ज्ञापन दिया जा रहा है युवा प्रदेश महामंत्री दुष्यंत सिंह लोधी ने बताया की पूर्ण शराबबंदी को लेकर अभी तक 30जिलों में ज्ञापन दिए जा चुके है, आज टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ तहसील में माननीय एसडीएम महोदय के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नामज्ञापन दिया गया जिसमे पूर्ण रूप से मप्र शराब बंद।
बलात्कार जैसे जघन्य अपराध शराब जैसी कुरीति महत्वपूर्ण कारण है-
ज्ञापन में सर्व समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए प्रमुख रूप से वरिष्ट समाजसेवी राघवेंद्र सिंह जी, जुगल किशोर जी, कल्पना लोधी , उमा , रानी, पप्पू बडेरा, धर्म, जितेंद्र, सुरेंद्र, दिनेश ,महेंद्र मैडी कमलेश,दिग्विजय, बहादुर, श्रीराम ,राममिलन, अमरसिंह, कर्मासन सरपंच, शयमपुरा सरपंच, दिनेश, अरवेंद्र, नरेश ब्रजेश करण, आशीष , द्वारका, आदि शामिल रहे।
जिला ब्यूरो टीकमगढ़ दित्यपाल राजपूत