Follow Us

एक सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का हुआ समापन

रिपोर्ट हिमांशु गौड़ ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड

सेलाकूई निगम रोड जय कम्युनिटी सेंटर मे 26 9.2024 से चल रही श्रीमद् भागवत कथा जिसका आयोजन श्री यज्ञदत्त नैथानी जी ने अपने पितरों की स्मृति में करवाया जिसका आज पितरों के पिंडदान हवन पूर्णआहुति के साथ समापन हुआ कथावाचक आचार्य जय बहुगुणा जी ने अपनी रसमयी मधुर वाणी से प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा सुनायी और भागवत पुराण को एक पवित्र मुक्ति पथ कहा गया और बताया कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन में सभी को सुननी चाहिए जो की आत्मा को अपने स्वयं की अनुभूति से जोड़ता है और कथा श्रवण करने से मनुष्य के सातों जन्मो के पाप नष्ट हो जाते हैंइस मौके पर संदीप नैथानी प्रियंका नैथानी समस्त नैथानी परिवार और इष्ट मित्रगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment