नहीं खैर अब बहराइच में जुआ खेलने और खिलाने वालों की पुलिस ने बहुत बड़े जुआअड्डे का किया पर्दाफाश
पकडे गये मौके पर 12 जुआरी
कुछ जुआरी हुए मौके से फरार
प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण कोतवाल शहर व चौकी प्रभारी के साथ-साथ 02 आरक्षी को एस पी ने किया तत्काल लाईन हाजिर
बहराइच के मोहल्ला नाजिर पुरा चुन्नन उर्फ गोगे पुत्र अजीज की बैकरी की फैक्ट्री कोतवली नगर के अंतर्गत
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला गोपनीय सूचना की प्राप्ति के आधार पर
महिला सी0ओ0 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षिता तिवारी के नेतृत्व मे गठित स्वाट टीम उप निरीक्षक दिवाकर तिवारी, अनुज त्रिपाठी कोतवली देहात टीम के साथ जुए के अड्डे पर छापा मारकर
01 महिला सहित
12 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
मौके पर 41,500 नकद के साथ ताश के पत्तो के साथ-साथ
01 पिस्तौल 32 बोर के साथ 01 तमंचा 315 बोर
व
मौके पर 10 मोटरसाईकिल व 13 मोबाईल बरामद कर
धारा सार्वजानिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया गया।
ब्यूरो चीफ बहराइच
अनिल कुमार सोनी