जयपुर। (ब्यूरो) 6 अक्टूबर, वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ रिलीजन एंड नॉलेज (वर्क) द्वारा रबीउल अव्वल के महीने के समापन पर विशेष रूप से आयोजित तंबाकू एवं नशा मुक्ति शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस शिविर में सूखे-गीले नशे, तंबाकू, डायबिटीज, बीपी, शिशु रोग, पेट की बीमारियों समेत विभिन्न रोगों का निशुल्क इलाज और दवाओं का वितरण किया गया। वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने बताया कि जयपुर के वार्ड नंबर 76, ईदगाह के पास मदीना मस्जिद में आयोजित इस शिविर में तीन सौ से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने निशुल्क जांच और उपचार प्रदान किया, जिनमें मनोनीत चिकित्सक और साकोलोजिस्ट श्री बालसिंह बेस, शिशु विशेषज्ञ डॉ. मधुर जैन, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. रैहान खान, नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. महमूद सलीम, और होमियोपैथिक विशेषज्ञ डॉ. अली सानिया शामिल थे। वर्क राजस्थान हेड लाइक हसन ने बताया कि तंबाकू का बढ़ता सेवन समाज में एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। तंबाकू की विभिन्न रूपों का सेवन सूखे और गीले नशे की लत को बढ़ावा देता है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तंबाकू और नशे के सेवन से खुद को दूर रखें। वर्क विमेन हेड आलिया रहमान ने रहमत के इस पवित्र महीने में एक संकल्प लेने का आह्वान किया कि तंबाकू और नशे का सेवन नहीं करेंगे। इस आयोजन में शिविर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में वार्ड पार्षद सुहैल मंसूरी और अन्य वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे। शिविर में सहयोग देने वालों में मदीना मस्जिद सदर आबिद अली, साबिर खान, बॉबी भाई, हनीफ खान, इशाक मंसूरी, हाजी रफीक खान और माजिद पठान भी शामिल थे। शिविर के दौरान वर्क की टीम के जिया उर रहमान, यूसुफ खान, मुहम्मद सादिक, सैयद मश्कूर अली, लुबेना फिरदौस, जॉन्टी नदीम, रूबीना तबस्सुम सहित अन्य लोग भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।