रक्त शक्ति क्लब की ओर से सिंदूर संग खेला डांडिया
जयपुर। रक्त शक्ति क्लब की ओर से यहां सिंदूर संग डांडिया खेला गया। जिसमें जयपुर नगर निगम हैरिटेज की कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मेयर कुसुम ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्त शक्ति क्लब आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करता रहे। वह हर संभव सहयोग करेंगी।
वहीं विशेष अतिथि वार्ड 25 से पार्षद पूनम शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्लब सदस्य विधु, पूजा, बिजीया, निर्मला, अंजू, पिंकी, प्रतिभा के सहयोग से डांडिया सफलतापूर्वक रहा। प्रोग्राम की जूरी मेंबर रुचि, शालिनी, ज्योति, जया, दीपम के सहयोग से विजेता घोषित किए गए। फाउंडर डॉ. अपर्णा शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।