नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
बलसगरा पटेल स्टेडियम में डाडी प्रखंड स्तरीय झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा किया
गिद्दी । सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया तो झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पूर्व में सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक में झारखंड आंदोलनकारी के मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया झारखंड आंदोलनकारी आज भी जीविकोपार्जन के लिए कई समस्याओं से जूझ रहे है। झारखंड आंदोलनकारी की मांग थी कि उन्हें मान सम्मान के साथ-साथ 50 हजार रुपये देने, जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने तथा प्रतिमाह पेंशन देने की बात कैबिनेट में उठाने की कही गई थी लेकिन चुनावी घोषणा पत्र में आंदोलनकारी को जगह देने के बावजूद भी कोई उचित कदम नहीं उठाया गया 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव के लिए झारखंड आंदोलनकारी रणनीति बनाकर आंदोलन करने की मूड में है। उक्त बाते झारखंड आंदोलनकारी नेता लालधन महतो ने आयोजित बलसगरा पटेल स्टेडियम मे झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की प्रखंड स्तरीयि बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि 8 नवंबर को कैबिनेट में झारखंड आंदोलनकारी की मांगों को नहीं रखा गया तो आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा उग्र आंदोलन का करने को बाध्य होंगे । कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करें नहीं तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा । बैठक का संचालन मथुरा महतो ने किया। जबकि बैठक में सुदर्शन महतो, सुजीत महतो , महेश ठाकुर, अशोक कुमार महतो , खिरोधर महतो , जागो महतो, दिलीप महतो, रामनाथ महतो, रामेश्वर महतो , लालदेव महतो , बिहारी प्रजापति, गुजेशवर महतो, बंसी महतो , बैजनाथ महतो, रामदेव महतो , सुरेश महतो , प्रमोद महतो , नकुल महतो, नरेश महतो सहित कई लोग मौजूद थे।