
गुमशुदा के तलाश में पुरा परिवार परेशान बाद में आनंन-फानन में जाकर के थाना हलधरपुर जनपद मऊ में कराया गया प्रार्थना पत्र दर्ज
थाना हलधरपुर जनपद मऊ उत्तर प्रदेश निवासी साहिल यादव उर्फ गुड्डू उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी जमीन सहरुला पोस्ट थलईपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ का रहने वाला है अचानक 4 अक्टूबर 2024 को घर से लगभग 5:00 बजे के आसपास में कहीं चला गया जिसकी लंबाई 5 फुट 4 इंच पहनावा सफेद पेन्ट सेट पहनकर के घर से निकला और घर से गायब होने के बाद बहुत खोजबीन के बाद थाना हलधरपुर में दर्ज कराई गई प्राथमिकता दर्ज़
जमीन सहरूलाह निवासी ओमप्रकाश द्वारा थाना हलधरपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया प्रशासन के तरफ से हलधरपुर द्वारा दिशा निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द कार्रवाई करके और फिर ढूंढ निकालने की प्रयास किया जाएगा प्रशासन की उम्मीदवार विश्वास पर सभी लोग इंतजार मे लगे हुए हैं
अभी पूरे गांव में मातम सा फैला हुआ है और सभी लोग इंतजार में
इंडिया टीवी न्यूज़ जनपद मऊ उत्तर प्रदेश
मनोज यादव