रोजगार मेलें में कुल 107 अभ्यर्थियों का चयन

रोजगार मेलें में कुल 107 अभ्यर्थियों का चयन

 

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

 

सोनभद्र।मंगलवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जय माँ

सोनांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पुसौली, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन (सोनभद्र डिपो) में चालक की संविदा भर्ती एवं निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां जिसमें विजन इण्डिया लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि०), लैट्रीक स्टाफींग, एस०आई०आई०सी०, एल०आई०सी०, रावर्ट्सगंज, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, वाराणसी, एडेको इण्डिया प्रा०लि०, शिव शक्ति एग्रीटेक लि०, वाराणसी भारत फाईनेन्सियल इन्क्लूजन लि०, लखनऊ इत्यादि कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 107 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर सेवायोजन अधिकारी श्री प्रमोद तिवारी, जय माँ भगवती स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबन्धक डा० अखिलेश मिश्रा, प्रचार्य डा० शशि पाठक, सेवायोजन विभाग के सच्चिदानन्द, रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, पवन कुमार सोनकर, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, मनोज कुमार एवं अंशोक कुमार प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment