
किसानों को दिया मशरूम खेती करने का प्रशिक्षण
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। सदर ब्लाक अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र मंगुराही में मंगलवार को मशरूम उत्पादन की खेती के विषय में डा0रश्मि सिंह ने जिले के किसानों को खेती करने हेतु प्रेरित करते हुए इससे अच्छा मुनाफा कमाने के लिए आह्वान कीं। साथ ही उन्होंने किसानों को प्रशिक्षण देते हुए उनसे कहा कि आप सब लोग मसरूम की खेती कर बाजारों में इसे अच्छे दामों पर बेच सकते हैं। मशरूम स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने में कई मायने में सफल है। जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को बताया कि इसका उत्पादन किस तरह किया जाय उससे मिलने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी। इस दौरान पं0परमेश्वर प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बभनौली तेंदू के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने बताया कि जिस तरह से शरीर के विकास के लिए प्रोटिन की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार से पेड़ पौधों को स्वस्थ रहने के लिए भोजन की जरूरत पड़ती है जो किसानों के देख रेख से ही संभव हो सकता है। इस मौके पर डा0महेंद्र प्रताप सिंह, डा प्रभात कुमार सिंह, डा0राजीव कुमार एवं स्टाफ के रूप में नागेंद्र सिंह, विनोद सिंह व समस्त किसान उपस्थित रहे।