खबर सहारनपुर से आबकारी विभाग द्वारा त्योहारों के मद्दे नजर शराब की दुकानों को चलाया चेकिंग अभियान – स्टॉक और बिक्री रजिस्टर का भी मिलान किया गया….
आबकारी आयुक्त के आदेशों एवम जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर द्वारा मदिरा की दुकानों की सघनता से जांच की गयी पोज़ मशीन से मदिरा की प्राप्ति एवं बिक्री के लिए विक्रेताओं को कड़ाई से निर्देशित किया गया – दुकानों पर रखे स्टॉक का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया – इसके साथ ही मदिरा दुकानों से अति गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज़ करायी गई – टेस्ट परचेस के दौरान मदिरा अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP ) पर बिक्री होते पायी गई-सेक्टर 1 के आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने कोर्ट रोड, टपरी, खलासी लाइन, दिल्ली रोड, सर्किट हाउस रोड पर शराब की दुकानों की चेकिंग की गई – जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया सेक्टर 1 में जितनी भी लगभग दुकानें हैं शराब की सब पर स्टॉक रजिस्टर, होलोग्राम, पोज मशीन, बियर आदि को चेक किया गया है – यह अभियान लगातार चलता रहेगा- चेकिंग टीम में प्रधान आपकारी सिपाही रविकांत राय, राजेश कुमार, आबकारी सिपाही आशा, सिपाही रिंकू आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़