खबर सहारनपुर के चिलकाना से राशन डीलर से जुड़ी हुई
चिलकाना में राशन डीलर की दबंगई महिलाओं से करता है अभद्र व्यवहार
राशन डीलर पवन कुमार बोलता है राशन कार्ड कैंसिल करा दूंगा
चिलकाना के मोहल्ला गाड़ी की कुछ कार्ड धारक महिलाओं ने राशन डीलर पवन कुमार पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है महिलाओं ने पत्रकार को बताया कि यह राशन डीलर पवन कुमार कोरोना के टाइम से ही हम को कम
राशन देता चला आ रहा है महिलाओं ने बताया कि हमने बीच में इसकी शिकायत डीएसओ सहारनपुर से की थी जिस पर कुछ समय के लिए इस राशन डीलर ने सही राशन दिया पर अब फिर से यह कम राशन दे रहा है हम लोगों को तीन-चार दिन तक धक्के खिलाने के बाद ही राशन देता है और बोलता है कि मैं विधायक का खास आदमी हूं तुम लोग मेरी शिकायत करके मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते मैं तुम्हारे राशन कार्ड कैंसिल करवा दूंगा पत्रकार ने इस राशन डीलर को फोन किया तो इस राशन डीलर ने पत्रकार को भी बोला कि मैं इन महिलाओं के राशन कार्ड कैंसिल कर दूंगा महिलाओं ने डीएम सहारनपुर खाद्य पूर्ति अधिकारी सहारनपुर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पवन कुमार राशन डीलर की दुकान को सस्पेंड करने की मांग की है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़