नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
हजारीबाग लोकसभा:सांसद मनीष जायसवाल की विनम्रता और जनप्रेम से उनके कायल हो रहे हैं लोग
महज़ चार महीनों में अपने सर्वसुलभता और सहजता से क्षेत्र वासियों को कराया सुखद एहसास
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता के हितार्थ समर्पित जननेता हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र वासियों को अपने महज़ करीब चार महीने के कार्यकाल में ही अपनी सर्वसुलभ उपलब्धता का सुखद एहसास कराया है ।
पहली बार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों को जन समस्याओं के निदान के प्रति संवेदनशीलता से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने, समस्या समाधान की दिशा में सक्रियता से पहल करने वाले और जन मुद्दों को लेकर लोकसभा के सदन पटल से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों तक पूरी सिद्दत से अधिकारियों को जागृत करने का सदैव सकारात्मक पहल करते हैं।
मंडा पर्व, सरहुल, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी सहित अन्य त्योहारों के बाद अब दुर्गा पूजा को लेकर संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा यथा रामगढ़, बड़कागांव, बरही, मांडू और हजारीबाग सदर विधानसभा में अहले सुबह से लेकर देर रात्रि तक पहुंचकर अपनी सहजता और सर्वसुलभता का बखूबी एहसास कराकर जनता का दिल जीत रहें हैं। जनता से उनका जुड़ाव और लगाव बढ़ने के साथ उनकी शालीनता, शिष्टता और मिलनसार स्वभाव की चर्चा भी खूब होती है ।
सांसद मनीष जायसवाल ने अपने मानवीय मूल्यों के प्रति जरूरतमंदों को यह भरोसा दिलाया है की विधायक के तर्ज़ पर ही वे बतौर सांसद भी सेवारत हैं और रहेंगे। हर समाज के प्रति उनकी सामाजिक समरसता का भाव भी समय- समय पर दिखा है। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पित भाव और हिंदुत्व के प्रति गहरी निष्ठा समाज में उन्हें अन्य जनप्रतिनिधियों से अलग बनाती है। सांसद श्री जायसवाल के अथक मेहनत, परिश्रम और जनसेवा के जुनून को देख हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासी गदगद हैं।
उन्होंने पहली बार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत सभी 22 प्रखंडों में “सांसद खेल महोत्सव- 2024” के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर युवाओं और खेलप्रेमियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान किया। आज़ाद भारत के इतिहास में वे हजारीबाग के पहले सांसद हैं जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच खेल भावना को जागृत कर उनमें खेल के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। क्षेत्र वासियों के मूलभूत समस्याओं के साथ क्षेत्र की बड़ी और विकराल समस्याओं को लेकर भी हमेशा चिंतित रहते है और समयानुसार उचित फोरम तक लोगों की जरूरी बातें जरूर पहुंचाते हैं ।
एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं के मान- सम्मान का ध्यान रखते हुए भाजपा के संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए संगठन के मजबूती में बल प्रदान करते है और प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं ।
✍ रंजन चौधरी
Posts @highlight PMO India Narendra Modi Manish Jaiswal #hazaribagh #hazaribaghloksabha #Jharkhand #india #political