सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। जिले के अंतरराज्यीय सीमाओं से उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने चारों तहसीलों में कृषि, पुलिस व प्रशासनिक विभाग की संयुक्त टीम गठित किया। इस दौरान टीम को औचक छापेमारी किए जाने का निर्देश दिया गया। जिससे की जनपद से होने वाली उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक लग सके। वही जिला कृषि अधिकारी डॉ हरि कृष्ण मिश्रा ने कहा कि उर्वरकों के विक्री एवं परिसंचालन उप्लब्भता के साथ वितरण को लेकर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए आदेश लेटर जारी हुआ जिसमें
जिले के अंतरराज्जीय सीमाओं के निकटवर्ती जनपदों में उर्वरकों के अवैध परिसंचालन, उपलब्धता एवं वितरण की सघन निगरानी एवं प्रदेश को बाहर उर्वरकों के यातायात पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सीमा के चौकियों की तरफ से सतर्क दृष्टि रखने के साथ-साथ जोत बही के आधार पर उर्वरक वितरण आदि के संबंध में कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवही न बरती जाये।