
जे०ई० व एसडीओ ने संज्ञान में लेते ही हटवाई केबिल’ ठेकेदार को थमाया नोटिस
तीरथ सिंह
चरखारी महोबा 11 अक्टूबर। कस्बा के एक नम्बर फीडर की क्षतिग्रस्त अण्डरग्राउण्ड केबिल बिछाए जाने में ठेकेदार ने भ्रष्टाचार की हदों को ही पार कर दिया और बजाए एक मीटर गहरी जमीन में केबिल बिछाने के सीसी रोड के ऊपर केबिल क्रास करते हुए उसके ऊपर स्पीड ब्रेकर बना डाला और जब मामले की जानकारी विद्युत विभाग के एसडीओ को लगी तो उन्होंने केबिल हटवाते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने का नोटिस ठेकेदार को थमाया है।
बताते चलें कि सपा शासनकाल में कस्बा चरखारी को मॉडल सिटी में शुमार किया गया था तथा पूरे कस्बा में बिजली की सप्लाई अण्डरग्राउण्ड का कार्य प्रारम्भ हुआ था लेकिन सपा सरकार जाने के बाद कार्य पर रोक लग गयी थी और इस बीच फीडर नम्बर एक का कार्य पूर्ण हो गया था। करीब 8 साल में एक नम्बर फीडर की अण्डर ग्राउण्ड लाईनें क्षतिग्रस्त होने लगी जसिके बाद भाजपा सरकार द्वारा 11 केवीए की पूर्व अण्डरग्राउण्ड लाईन की जगह नई लाईन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है जिसका कार्य प्रगति पर है। लेकिन लाइन बिछाने के लिए जिस फर्म को ठेका मिला उस फर्म ने अभी से योजना को पलीता लगाना शुरू कर दिया है। निर्धारित मानक 7400 सेमी की गहराइ में 11केवीए लाइन बिछाइ जानी चाहिए लेकिन कहीं भी मानक पर कार्य नहीं किया जा रहा है और भीड़ भाड़ वाले बुधवारी बाजार में तो ठेकेदार ने सभी हदों केा पार करते हुए महावीरन मंदिर जाने वाली सीसी रोड के ऊपर ही 11केवीए की लाइन बिछाते हुए उसके ऊपर सीमेंट लगाते हाए स्पीड ब्रेकर बना दिया। खतरनाक तरीके से सड़क के ऊपर ही 11केवीए लाइन बिछाए जाने की सूचना जब अवर अभियन्ता राजू मौर्या और एसडीओ चरखारी को लगी तो उन्होंने आनन फानन में लाइन हटाते हुए ठेकेदार को मानक के अनुरूप में कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं।