
तीरथ सिंह
चरखारी महोबा 11 अक्टूबर। कस्बा व करीबी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विजर्सन स्थल गुमान बिहारी सागर तालाब में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा एसडीएम चरखारी डॉ० प्रदीप कुमार’ सीओ चरखारी रविकान्त गोण्ड तथा प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद गुप्ता ने लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। बताते चलें कि कस्बा में स्थापित सभी देवी प्रतिमाओं का विसर्जन गुमान बिहारी सागर तालाब में होता है जहां इस वर्ष तालाब के लबालब भरे हुए हैं तथा विसर्जन के दौरान तालाब के किनारे हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुचते हैं और मौके पर पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किए जाते हैं। 12 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर कस्बा की सभी देवी प्रतिमाएं जुलूस की शक्ल में रायनपुर मंदिर पहुंचती है जहां तालाब में ही विसर्जन किया जाता है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देश पर पालिका के वरिष्ठ लिपिक अययूब खां एवं लिपिक संजीत कुमार द्वरा पूरे तालाब को बेरीकेट कराया गया है और इस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा अधिकारियों द्वरा लिया गया। एसडीएम डा० प्रदीप कुमार ने बताया कि गहरे तालाब में होने वाले विजर्सन के दौरान किसी भी कमेटी के सदस्य का तालाब में जाने की अनुमति नहीं रहेगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा गोताखोरों की टीम बनाते हुए सुरक्षा प्रबन्ध किए गए हैं और यहीं सुरक्षा टीम ही तालाब में मूर्तियों को विसर्जित करेगी।