
सहारनपुर खबर
अभी हाल ही में गांव शेखपुरा कदीम में एक ही समुदाय द्वारा किए गए बवाल को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ चौकन्ना
कल जुमे की नमाज के दौरान थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम सहित अन्य मुस्लिम बहूमुल्य क्षेत्रो में पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड़ पर,ड्रोन कैमरो के माध्यम से रखी गई निगरानी
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ शेखपुरा कदीम सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों मे करते रहे दौरा व पेदल मार्च
अभी हाल ही में गांव शेखपुरा कदीम में हुए एक बड़े बवाल को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड़ पर।जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हो,इसी के मध्यनजर थाना देहात क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक भी पल पल की नजर देहात क्षेत्र में बनाए रखें हुए थे।ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही थी,और यही नहीं थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी भी भारी पुलिस बल के साथ शेखपुरा कदीम सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा व पेदल मार्च करते रहे।आपको बता दें,कि शेखपुरा कदीम बवाल को लेकर पुलिस प्रशासन फिर से कोई रिस्क नहीं लेना चाहता,यही कारण रहा,जो कल की जुमे की नमाज पुलिस की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई।इधर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी का कहना था,कि जुम्मे की नमाज के दौरान थाना देहात क्षेत्र में पड़ने वाले गांव खासकर शेखपुरा कदीम में अतिरिक्त पुलिस तैनात रहा,ड्रोन कैमरो की निगरानी में जुम्मे की नमाज सकुशल पढ़ी गई।उन्होंने कहा,कि आने वाले त्योहार दशहरा पर्व,महर्षि वाल्मीकि जयंती,धनतेरस, दीपावली एवम भैया दूज जैसे त्योहारों पर संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी तथा गश्त भी लगातार जारी रहेगी।चन्द्रसेन सैनी ने सभी से अपील की है,कि सभी पर्व एक दूसरे को बधाई देने के साथ मिलजुल मनाए
रिपोर्ट
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़