आश्विन मास की नवरात्रि मां दुर्गा के नौ दिव्यस्वरूपों की आराधना का सर्वश्रेष्ठ समय होता है। डांडिया व गरबा रास द्वारा भक्तजन माता अंबा को रिझाते हैं।
ऐसी ही एक पावन शाम सजी डांडिया के साथ💐💐 *सैण्ड ड्यून्स अकादमी मुहाना, जयपुर* के परिसर में। 💐💐
हजारों की संख्या में उपस्थित हुए अभिभावकों ,विद्यार्थियों अध्यापक -अध्यापिकाओं सहित पूरे व्यवस्थापक समूह ने झूम झूम कर डांडिया किया।
पूरे कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहीं विद्यालय द्वारा आमंत्रित *मिस इंडिया इंटरनेशनल रनर अप-मिस प्रियांसी तथा मिस दिव्या*
सेंड ड्यून्स ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के मुख्य निदेशक डॉ. राजेश शर्मा, निदेशक अभिमन्यु शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, चीफ मेंटर ग्रीष्मा शर्मा , अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी ब्रजेश पाठक,विद्यालय प्राचार्या सुश्री सीमा शर्मा सभी ने पारंपरिक परिधान में आगंतुकों का अभिवादन, स्वागत किया । विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं ने अभिभावकों का रोमांच बनाए रखा।
*गेम एंड फन जोन* ने तो बच्चों को बहुत ही लुभाया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य निदेशक महोदय डॉ.राजेश शर्मा द्वारा अतिथियों तथा विजेताओं को *विद्यालय स्मृति चिन्ह* भेंट किया गया।
💐💐💐💐
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट