जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर रिहायशी इलाके में घुसा दंतेल हाथी

गारियाबंद ग्राम बेहराबूड़ा, सुनील यादव विशेष संवाददाता 

जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर रिहायशी इलाके में घुसा दंतेल हाथी, किसानों की खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान होने की बात आई सामने

छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार हाथियों के बढ़ते आतंक की खबर आ रही है वहीं कल फिर से गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम बेहराबुड़ा घुटकु नवापारा के रिहायशी इलाके में अपने झुंड से बिछड़ कर एक दंतेल हाथी विचरण करते नजर आया, इस बीच लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है,
वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और हाथी मित्र के दलों द्वारा लगातार इस क्षेत्र कि निगरानी की जा रही है, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो, वहीं आस– पास के ग्रामों में कोटवार के माध्यम से मुनादी भी कराई जा रही है, हाथी के विचरण से किसानों की खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान होने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है ।

विजुअल : 3

बाइट :- 01 रूपराम ध्रुव ग्रामीण किसान

Leave a Comment