Follow Us

कोंच में 3 दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

कोंच(जालौन)
मुहल्ला गांधी नगर  स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी  इंटर कॉलेज में दिन सोमवार को तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने फीता काटकर किया इस प्रतियोगिता में अंडर-14,अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया बालक बालिका वर्ग में 800मीटर की दौड़ ,100 मीटर दौड़ भाला फेंक बालक बालिका लांग जम्प गोला फेंक लम्बी कूद डिस्कस तवा आदि प्रतियोगिता कराई गई  इस मौके पर माधौगढ़ विधायक ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्टूडेंटस को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी रुचि रखनी चाहिए। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है वहीं उन्होंने  कहा कि हर शिक्षक व माता पिता का कर्तव्य बनता है की वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद के लिए भी प्रोत्साहित करे।आज हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की चिंता है वह चाहता है कि स्वस्थ्य रहकर जीवन बिताएं स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, योग, प्राणायम, संतुलित पोषक आहार आदि तो महत्वपूर्ण घटक हैं ही इसके अलावा खेल भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, कार्यक्रम संयोजक व प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल जिला क्रीड़ा प्रभारी महेंद्र नाथ पटेल उत्तम सिंह कदौरा डॉ राकेश निरंजन प्रबन्धक एस आर पी नीरज कुमार प्रधानाचार्य कदौरा पुरुषोत्तम कुशवाहा राजेश चंदेल प्रो वीरेंद्र निरंजन बृज बल्लभ सेंगर सुनील लोहिया,ओ पी कुशवाहा विकास पटेल प्रेमा मिश्रा प्रधानाचार्य नाथूराम कोंच राजेश विश्वकर्मा  जमरोही, अरविंद राजपूत सेठ व्रन्दावन कोंच दिनेश उत्तम सिंह कदौरा राजेश चंदेल दीवान महाराज सिंह कालेज जखा अवनीश कुमार एस आर पी कालेज कोंच विवेक द्विवेदी एस आर पी कालेज कोंच,भानु प्रताप सिंह चांदनी अमरेंद्र कुमार अंडा ब्रजेन्द्र यादव खर्रा विपिन निरंजन डॉ वन्दना नाथूराम बालिका कालेज कोंच उत्तम सिंह कदौरा ओम प्रकाश प्रधानाचार्य अमरचंद्र कालेज डा रमेश चंद्र सुरेंद्र प्रताप सिंह अवनीश कुमार अतुल कुमार कमलेश निरंजन नंदन कुमार रविंद्र कुमार मैथिली निरंजन उदय चंद्र विजय वर्मा साकेत शांडिल्य शैलेंद्र मोहन बसेडिया सुमन श्रीवास्तव शिव कुमार सेठ व्रन्दावन कार्यक्रम का संचालन अवनीश कुमार लोहिया ने किया ।

अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)

Leave a Comment