खबर सहारनपुर की बेहट तहसील से
डकैती पीड़ित परिवार से मिले सांसद इमरान मसूद, खुलासे के लिए पुलिस के आला अफसरों से मिलने का दिया आश्वासन सहारनपुर सांसद इमरान मसूद एक सप्ताह पूर्व कोतवाली बेहट इलाके के गांव साढोली कदीम के पास हुई डकैती की घटना से पीड़ित परिवार से मिले। इस दौरान उन्होंने बदमाशो की पिटाई में घायल हुए परिजनों का हाल चाल पूछा और आश्वाशन दिया कि घटना के जल्द खुलासे के लिए वे पुलिस के आला अफसरों से मिलेंगे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ताहिर पहलवान, डॉक्टर माजिद, इनाम प्रधान, काका चौधरी, मास्टर जमील, राव आतिफ, चौधरी हाशिम, सुलेमान मिर्जापुर, फैसल मिर्जा, आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़