मुड़वारा रेलवे स्टेशन में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान

लोकेशन= कटनी

इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

मुड़वारा रेलवे स्टेशन में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान

कटनी (18 अक्टूबर) – जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम जागरूकता अभियान के प्रथम चरण अंतर्गत मुड़वारा रेलवे स्टेशन में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई जिला-कटनी, आरपीएफ, आवाज जन कल्याण संस्था एवं जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अंतर्विभागीय दल द्वारा अभियान अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में लोगों को बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया एवं पालकों को बच्चों से बाल भिक्षावृत्ति न करवाने एवं उन्हें शिक्षा से जोड़ने का परामर्श दिया गया। अंतर्विभागीय दल द्वारा जन समुदाय से अपील की गयी कि यदि कोई भी बालक भिक्षावृत्ति करते हुये मिलता है, तो इसकी जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस थाने या जिला बाल संरक्षण इकाई को दें अथवा चाईल्ड लाईन टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क करें। जिससे कि बालकों को पुनरू समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
अभियान के दौरान अंतर्विभागीय दल को एक बालक अकेला रेलवे स्टेशन परिसर में घूमता मिलने पर दल द्वारा बालक का तत्काल रेस्क्यू किया गया एवं उसके परिजनों का पता कर, बालक को उनके सुपुर्द किया गया। साथ ही एक पालक द्वारा बच्चें की पढ़ाई संबंधी समस्या बताने पर उसे शासकीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर, तत्काल संबंधित परियोजना कार्यालय को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम जागरूकता अभियान के संचालन में सुश्री वनश्री कुर्वेती, सहायक संचालक एवं मनीष तिवारी, संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, सौरभ महोरे, आरपीएफ थाना प्रभारी, देवकीनंदन परौहा एवं मनोज तिवारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई कटनी, कल्पना चतुर्वेदी, मनोज विक्टर, आवाज जन कल्याण संस्था एवं आसरा, आशा किरण, लिटिल स्टार, किलकारी बाल देखरेख संस्थाओं का विशेष योगदान

Leave a Comment